Madhya Pradesh News: वकीलों का प्रदर्शन 5 दिन से जारी, न्यायाधीशों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की
Feb 27, 2023, 20:55 PM IST
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (MP Highcourt) द्वारा 25 पुराने सूचीबद्ध प्रकरणों का समयावधि में निराकरण किए जाने का आदेश (Order) दिया. इस आदेश का वकीलों (Advocats) द्वारा विरोध किया जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों के वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर है. हाईकोर्ट के आदेश को लेकर जिला अदालत में वकीलों की काम बंद हड़ताल लगातार छठवें दिन भी जारी रही. आज भी कोर्ट बंद रहने से लगभग 30 हजार से ज्यादा केसों का अतिरिक्त भार बढ़ गया है. आज शहर के वकीलों ने पैदल मार्च कर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा. देखिए वीडियो.