Ujjain: ई-रिक्शा में एक साथ बैठे 10 लोग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा Viral Video
Feb 07, 2023, 07:44 AM IST
उज्जैन: आम जन की जान से खिलवाड़ करने का एक बेहद ही हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल रेल्वे स्टेशन व बस स्टॉप से सीधा श्री महाकाल महालोक (Mahakal lok) जाने वाले मार्ग स्तिथ हरिफाटक फ्लाईओवर पर ई- रिक्शा (E-rickshwa) चालक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली हैं. जिस ई रिक्शा में ड्राइवर सहित 5 लोग कंफर्ट होकर बैठ सकते है उसमें ड्राइवर सहित 10से अधिक लोग जिसमे बच्चे भी शामिल है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. देखिए video