भक्तों के लिए खुला `महाकाल लोक`, दिव्य-भव्य दृश्य देखने पहुंचे बाबा के भक्त
Oct 12, 2022, 08:55 AM IST
आज से ''महाकाल लोक'' आम भक्तों के लिए खुल गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ''महाकाल लोक'' का लोकार्पण किया था, जिसके बाद आज से इसे सभी के लिए खोल दिया गया है, अब लोग बाबा महाकाल के दर्शन के साथ-साथ भव्य और दिव्य महाकाल लोक का भ्रमण भी कर पाएंगे, ''महाकाल लोक'' काशीकारी डोर से भी बड़ा है. पहले दिन से ही बड़ी संख्या में लोग महाकाल लोक के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.