महाकाल के दरबार में लापरवाह श्रद्धालु! धक्का-मुक्की में बाल-बाल बची बुजुर्ग
Oct 31, 2022, 11:45 AM IST
दीपावली बाद से बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं. दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के हर प्रयास हो रहे हैं, लेकिन, शुक्रवार इसमें थोड़ा चूक हो गई. श्रद्धालु बेरेगेटिंग को हटा कर मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे थे. धक्का-मुक्की में बुजुर्ग महिला अन्य श्रद्धालुओं के पैरों के नीचे भी दब जाती है, जिसे तुरंत अन्य श्रद्धालु उठा लेते हैं. गनीमत यह रही महिला सुरक्षित है. घटना का CCTV फूटेज सामने आया है, जिसकी व्यवस्था प्रभारी ने पुष्टि की है.