VIDEO: भगवान महाकाल की भस्म आरती में मनाई गई दीपावली, फुलझड़ी से की गई आरती
Ujjain mahakal mandir Diwali: ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में रविवार को तड़के 4 बजे दीपावली मनाई गई. पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान को हल्दी चंदन का उबटन लगाया. इसके बाद पुजारी ने भगवान को गर्म जल से स्नान कराया. फिरअवंतिकानाथ को नवीन वस्त्र, सोने-चांदी के आभूषण धारण कराकर दिव्य श्रृंगार किया. भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर फुलझड़ी से आरती की गई. देखिए Video