Eunuchs Fight: गादीपति के विवाद में भिड़े किन्नर, आधी रात को हुई भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल
Apr 10, 2023, 10:00 AM IST
Eunuchs Fight Video: उज्जैन में 'गादीपति' विवाद में किन्नरों की भयानक लड़ाई हो गई. इसमें जमकर चले लात, घूंसे, लट्ठ, पत्थर और बर्तन चले. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मालले में 10 किन्नरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. घटना खाचरोद में स्थिर गादी के गादीपति बनाने को लेकर हुई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.