महादेव के इस वीडियो ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल, BJP बोली- `कांग्रेस की मति मारी गई`
Ujjain Viral Video: उज्जैन में आई आंधी तूफान के कारण श्री महाकाल लोक की सप्त ऋषियों की 6 प्रतिमाओं सहित अन्य कई प्रतिमाएं प्रभावित हुई है. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है. इसी बीच एक वीडियो महादेव सीरियल का एडिट किया हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. "वीडियो में भगवान नारद मुनि कह रहे हैं. नारायण नारायण महाकाल लोक की ये दुर्दशा भोलेनाथ आपकी नगरी उज्जैन में जिस पर महादेव आक्रमक रूप में कहते हैं मैं ये जानता हूं. वहां क्या हो रहा है. जनता के रक्षक ही भक्षक बन रहे है. अब कमलनाथ को लाना होगा. बस इसी वीडियो को लेकर संत समाज व भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई है और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए." देखिए वीडियो....