शराब लेने आया युवक, खिड़की से हाथ डालकर नोटों की गड्डी लेकर हुआ फरार
Jan 24, 2023, 19:44 PM IST
उज्जैन के मुनि नगर के पास शराब की दुकान से कुछ बेख़ौफ़ लुटेरे नोटों की गड्डी छीन कर फ़रार हो गए थे, आपको बता दें ये लुटेरे शराब की दुकान पर शराब लेने गए थे और खिड़की से हाथ डालकर दुकानदार से नोट की गड्डी छीन कर वहां से भाग निकले थे, लेकिन वहां के आस- पास के लोगो ने मौक़े पर चोर को दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया...