Ujjain News: महाकाल के दरबार में पैरालिंपिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक, महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
Ujjain News: पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपा मलिक श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपा मलिक ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए. पुजारी द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई. आपको बता दें कि दीपा मलिक शॉटपुट और जैवलिन थ्रो के साथ-साथ तैराकी और मोटर रेसलिंग से जुड़ी दिव्यांग भारतीय खिलाड़ी रही हैं. दीपा ने 2016 पैरालिंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया था.