Viral Video: उज्जैन में बीच बाजार बंदूकधारी ने मचाया उत्पात, ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे दौड़ा, वीडियो वायरल
Ujjain Viral Video: उज्जैन के पटनी बाजार से गोपाल मंदिर के बीच शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में हाथ में बंदूक लिए उत्पात मचाते एक शख्स का वीडियो हुआ वायरल. खराकुंवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक शख्स ने हाथ में बंदूक लिए जमकर उत्पात मचाया. शख्स बंदूक लेकर ट्रेक्टर ट्रॉली के पीछे दौड़ रहा था. एक युवक हाथ से बंदूक छुड़वाता हुआ भी दिखा. पटनी बाजार से गोपाल मंदिर जाने वाले मार्ग पर कुछ पल के लिए डर व सहम गए लोग. इस मार्ग पर शहर की आम जनता व बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों का सबसे ज्यादा रहता है आवागमन. फिलहाल ये शख्स कौन है, ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे क्यों दौड़ा, बंदूक लिए कहां से इसके पास ये बंदूक आई, कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वीडियो वायरल हुआ है.