Ujjain News: बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे गोविंदा, देखिए शिव साधना का विडियो
Ujjain News। उज्जैन: अभिनेता गोविंदा महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनेथ का दर्शन लाभ लिया. गोविंद ने भगवान जलाभिषेक कर पूजा की और नंदी हॉल में बैठ की शिव साधना की. गोविंदा ने भगवान महाकाल के गर्भ गृह के चांदी द्वार से माथा टेक भगवान का आशीर्वाद लिया. नंदी को प्रणाम कर उन्होंने नंदी के कान में मनोकामनाएं मांगी और आशीर्वाद लिया. Watch video on Zee News Hindi