MP News: उज्जैन में CM मोहन की कलेक्टर को दो टूक, बोले- भोपाल तक भी पहुंचाएं यह बात
Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रत्ना खेड़ी स्थित नगर निगम की कपिला गौशाला में संबोधन के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से कहा कि कलेक्टर साहब, मेरी बात सुन रहे हो तो ध्यान रखना, अगली बार से यहां पर यह विदेशी गायों के फोटो मेरे सामने लाना ही मत और भोपाल यह बात पहुंचा देना. अपन तो देसी गाय वाले हैं, भैया. होल्स्टीन, जर्सी जैसी गायें अपने काम की नहीं हैं, अपनी तो देसी गौ माता की बात ही अलग है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में छोटी गायों के साथ साझा की गई तस्वीरों को लेकर अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक ऐसी गाय जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है और जिसकी हाइट भी कम है, ऐसी गायों की बात करो, विदेशी नहीं. कई देसी प्रजातियां हैं हमारे यहां."