Ujjain News: नशे में धुत बदमाशों ने होटल में मचाया उत्पात, बुजुर्ग को पीटा
Ujjain News: बीती रात उज्जैन जिले के महाकाल थाना क्षेत्र के हरि फाटक ब्रिज के नीचे एक होटल में और होटल के बाहर नशे में धुत बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. होटल में बदमाशों ने होटल मैनेजर और एक अन्य व्यक्ति की पिटाई कर दी, जबकि होटल के बाहर बदमाश एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेरहमी से पीटते रहे और कुछ लोग मूकदर्शक बने देखते रहे. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामले में एएसपी जयंत सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की भी तलाश कर रही है. दरअसल, होटल मैनेजर ने बताया कि हमलावर सोहिल पिता अनवर और सोहिल पिता जाकिर हैं, जो आए दिन ऐसे ही इलाकों में उत्पात मचाते हैं. बुजुर्ग महिला मंतसा पति इरशाद अली निवासी 23/1 बेगमपुरा ने पुलिस से शिकायत की कि उसके ससुर इश्तियाक अली ने बिना वजह मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई है. हालांकि, जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.