MP में किसान ने बेटे को नोटों से तौला, हुआ कुछ ऐसा कि नहीं रहा खुशी का ठिकाना, देखें VIDEO
Ujjain News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में मन्नत पूरी होने पर एक किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस पर उज्जैन के बड़नगर में रहने वाले किसान चतुर्भुज जाट ने अपने 30 साल के बेटे को नोटों से तराजू पर तौला. दरअसल, किसान चतुर्भुज जाट ने एक मन्नत मांगी थी और कहा था कि मन्नत पूरी होने पर अपने बेटे के वजन अनुसार राशि भेंट करेंगे. ऐसे में जब उनकी मन्नत पूरी हुई तो तेजा दशमी पर्व पर श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंदिर में ढोल-नगाड़ों के साथ उनके बेटे को नोटों से तौला गया. किसान ने 10-10 के नोट की कुल 1007 गड्डियां रखीं. 83 किलो के बेटे के वजन बराबर कुल 10 लाख 07 हजार रुपए तौले गए, जिसे बाद में मंदिर समिति को दान कर दिया गया. देखें वीडियो-