Ujjain News: विधायक टी राजा सिंह पहुंचे उज्जैन, धार भोजशाला में की नमाज पर रोक लगाने की मांग
Ujjain News: हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर विधायक टी राजा सिंह ने विवादित बयान दिया है. उज्जैन में एक धार्मिक यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि अगर बांग्लादेशी बंगाल छोड़कर देश से बाहर चले जाएं तो हमारे देश में भुखमरी खत्म हो जाएगी. धार की भोजशाला को लेकर उन्होंने कहा कि भोजशाला में नमाज पर रोक लगाई जाए, एनआरसी जल्द लागू की जाए और महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र से मांस की दुकानें बंद की जाएं. मुझे उम्मीद है कि कोर्ट जल्द ही उज्जैन में भोजशाला धार के हिस्से का सर्वे करने के निर्देश देगा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में विकास कार्य होगा. विधायक टी राजा हर साल एक विवाह समारोह का आयोजन करते हैं जिसमें कई जोड़े शामिल होते हैं, इस साल भी 20 जोड़े शामिल हुए.