Ujjain News: बाबा महाकाल के दरबार में ओलंपिक पदक विजेता, विजेंद्र सिंह ने किए भगवान दर्शन
Ujjain News: उज्जैन जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों भक्तों के लिए आस्था का विशेष केंद्र है. बाबा के दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं. इसी क्रम में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. मंदिर समिति ने भी देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी विजेंद्र सिंह का लड्डू प्रसाद और मंदिर की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया. विजेंद्र सिंह ने माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया, उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे.