Ujjain News: रात में क्षिप्रा किनारे फटी पाइप लाइन, सुबह से विधायक ने काटा बवाल; देखें वीडियो
Ujjain News: उज्जैन में सोमवार देर रात रामघाट पर मनकामेश्वर मंदिर के पास पाइप लाइन अचानक फूट गई. इससे क्षिप्रा नदी में हजारों गेलन पानी बहने लगा. मामले में तत्काल कलेक्टर ने संज्ञान लिया और प्रेस नोट जारी उस पानी को साफ बताया और टीम को मौके पर भेजने की बात कही. सुबह होते ही मौके पर जब स्थिति जस की तस दिखाई दी. इसपर तराना विधायक और सांसद प्रत्याशी महेश परमार मौके पर पहुंचे और पानी में बैठ गए. उन्होंने विरोध करते हुए पानी को गंदा बताया. इसके साथ ही कलेक्टर को एजेंट बताते हुए शासन प्रशासन और भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि ये गंदे नाले का पानी है. उज्जैन से जी मीडिया के लिए राहुल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट