हेकड़ी दिखाना बदमाशों को पड़ा भारी, उज्जैन पुलिस ने फटेहाल सड़क पर निकाला जुलूस
Jun 13, 2022, 23:13 PM IST
एक मामले में उज्जैन के चिमनगंज थाना पुलिस ने चवन्नी अठानी गिरोह के पांच सक्रिय बदमाशों को बैंक डकैती की साजिश रचने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पिस्टल लिए हुए पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों के रिहायशी इलाके में दो ढोल की थाप पर फटे कपड़े पहना कर जुलूस निकाल कर समाज को भयमुक्त करने का प्रयास किया. पुलिस ने बदमाशों को रास्ते भर उठक बैठक भी लगवाई. इसे देखकर थाना चिमनगंज समेत उज्जैन पुलिस की हर कोई तारीफ कर रहा है. ये बदमाश सोशल मीडिया पर पिस्टल लिए हुए पोस्ट करते थे.