Ujjain Video: दुकान के बाहर कपड़े डिस्प्ले करने पर हुआ झगड़ा, देखें तलवार और लट्ठ से लड़ाई का LIVE वीडियो
Ujjain Video: उज्जैन शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के दानी गेट पर दो पक्षों में विवाद का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. दोनों पक्षों के कुल 3 लोग घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पहले वीडियो में दुकानदार को उसका पड़ोसी चाकू दिखाकर धमका रहा है और दूसरे वीडियो में चाकू दिखाने वाले व्यक्ति के हाथ में तलवार है जिससे वह दुकानदार पर हमला कर रहा है. दरअसल, दानी गेट पर कपड़े की दुकान चलाने वाले दुकानदार और उसके बेटों ने जीवाजीगंज पुलिस को बताया कि दुकान के बगल में एक मकान का मालिक उन्हें आए दिन परेशान करता है, दुकान में कपड़े नहीं लगाने देता और कहता है कि इससे मेरा घर ढक जाता है.