गुंडई दिखाने वालों का बुरा हाल! `भाई तेरा गुंडा` गाने पर लहराए हथियार, Video Viral, पुलिस ने करायी उठक-बैठक
Ujjain Video Viral: उज्जैन शहर के महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग कॉलोनी निवासी दो उपद्रवी युवकों द्वारा चार पहिया वाहन में बैठकर 'भाई तेरा गुंडा' गाने गाते हुए बड़े-बड़े धारदार चाकू लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जब वीडियो आईटी सेल तक पहुंचा तो आईटी ने साइबर और थाना महाकाल के माध्यम से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और युवकों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों से थाना परिसर में उठक-बैठक भी करायी. थाना महाकाल ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक का नाम फरदीन उर्फ चीन कादर 19 साल और दूसरी सखी 20 साल है. पुलिस को दोनों के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं. पुलिस की कार्रवाई जारी है.