FCI Raid: ऐसे बनता है नकली मावा, खाद्य विभाग की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा WATCH VIDEO
May 11, 2023, 12:22 PM IST
Ujjain Food Corporation Raid: उज्जैन खाद्य विभाग ने नकली मावा पर शिकस्त लगाते हुए कई दुकानों पर छापा मारा और मां भवानी डेयरी से नकली मावा, वनस्पति घी आदी जब्त किया. इस छापेमारी का वीडियो भी सामने आया जहां नकली दूध और मिलवाटी मावा बनते हुए दिखाई दे रहा है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सारा माल जब्त कर लिया और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. देखिए पूरी वीडियो.