Ujjain Viral Video: बैग की तरह स्कूली बच्चों को लटकाया! दिल दहला देगा लापरवाही का ये वीडियो
Ujjain School Children Viral Video: मध्य प्रदेश (MP News) के उज्जैन जिले की नागदा तहसील क्षेत्र से लापरवाही का वीडियो सामने आया है. वीडियो में तीन स्कूली बच्चे ऑटो में सवार पीछे की और लटके बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में कोई हादसा होता है तो बच्चो की जान पर बन आ सकती है. हादसे को निमंत्रण देती हुई तस्वीरें और वीडियो देख हम किसे बेपरवाह कहेंगे ऑटो चालक, बच्चो को ऑटो में स्कूल भेजने वाले पालक या यह कहे पुलिस व प्रशासनिक अमला जो नागदा क्षेत्र से बार बार सामने आ रही लापरवाही की इस तरह की तस्वीरों के बाद भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं.
रिपोर्ट: राहुल सिंह राठौड़ (उज्जैन)