Ujjain Viral Video: पुस्तक के बहाने मांग रहा था मोबाइल नंबर! महिलाओं ने की मुस्लिम युवक की पिटाई
Ujjain Viral Video of beating: उज्जैन के दशहरा मैदान में लगे राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत मेले में शॉप नंबर 14 जो कि "अहमदिया मुस्लिम समुदाय" भारत के संचालक नाम से है के पुस्तक विक्रेता को हिन्दू युवा वाहिनी महिला व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने थप्पड़ और लात से पीटा. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हिंदू युवा वाहिनी की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति तृतीय विश्व युद्ध के संबंध में इमाम जमाअत अहमीदिया को चेतावनी नाम से पर्चा बांट रहा है और लड़कियों के नंबर लिख उन्हें कॉल करने की बात कह रहा है. हालांकि, मौके पर थाना माधव नगर पुलिस पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि विराक पिता सलीम अहमद खान नाम के शख्स की पिटाई हो गई.उक्त पुस्तक विक्रेता पर आरोप यह भी है कि वह मेले में एलिफ़ शफ़ाक द 40 रूल्स ऑफ लव नामक किताब भी बेच रहा है.
रिपोर्ट: राहुल सिंह राठौड़ (उज्जैन)