इस युवक से कुछ सीखना चाहिए! दिमाग लगाकर बुजुर्ग को लकवे से बचाया, CCTV VIDEO वायरल
Mar 30, 2023, 08:18 AM IST
Paralysis Attack CCTV VIDEO: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के इंगोरिया से एक वीडियो सामने आया है. जहां एक युवक ने सूझबूझ से बुजुर्ग को पैरालिसिस अटैक यानी लकवा से बचा लिया. युवक ने जैसे ही देखा की बुजुर्ग को अटैक आ रहा है उसने मुंह, हाथ व शरीर को टेड़ा होने से रोकने का प्रयास किया और 1 मिनट के अंदर ही बुजुर्ग की हालत सही हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पाटिया खेड़ी के रहने वाले युवक ने बताया की ये नुस्खा उसने गांव के बुजुर्गों से सुना था अब वो उसके काम आया. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग युवक के सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं.