Ujjain News: लव जिहाद के शक में युवक की बीच सड़क पर जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
Ujjain News: उज्जैन में लव जिहाद के शक में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को बीच सड़क पर जमकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में 15 साल की नाबालिग लड़की ने अपने परिवार के साथ मिलकर शहर के चिमनगंज थाने में हिंदू संगठनों के माध्यम से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पिटाई करने वाले युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती करने पर उसका नाम उमैर मंसूरी पता चला. शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.