Owl Video: बड़वानी में दिखा विलुप्त प्रजाति का उल्लू, वीडियो आया सामने
Ullu Ka Video: बड़वानी के ग्राम धनोरा में दिखा विलुप्त प्रजाति का उल्लू, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू और वन विभाग को सौंपा, बड़वानी के ग्राम धनोरा से वन विभाग ने उल्लू को कब्जे में लिया और घायल उल्लू का इलाज कराया. अब उसे डॉक्टरों की सलाह के बाद खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा.