ब्यूरोक्रेसी को लेकर उमा भारती का विवादित बयान, कहा-``ये हमारी चप्पल उठाती है``
Sep 20, 2021, 19:00 PM IST
Uma Bharti Controversy: उमा भारती का कहना है कि ब्यूरोक्रेसी की कोई औकात नहीं होती. ब्यूरोक्रेसी सिर्फ चप्पल उठाने वाली होती है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. उमा भारती वीडियो में यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, "आपको क्या लगता है ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है, नहीं-नहीं अकेले में बात हो जाती है. फिर ब्यूरोक्रेसी फाइनल बनाकर लाती है. हमसे पूछो, 11 साल केन्द्र में मंत्री, फिर मुख्यमंत्री रही हूं." सुनिए उन्होंने और क्या-क्या कहा है?