कुत्तों के आतंक पर उमा भारती की माफी, मृतक परिवार से मिलने पहुंची, देखें वीडियो
Mon, 29 Jan 2024-1:03 pm,
Dog Attack: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 जनवरी को आवारा कुत्तों के काटने के बाद एक बच्चे की मौत हो गई थी. मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है. कुत्तों की इस तरह के आतंक के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी मोर्चा खोल दिया है. उमा कुत्ते के काटने से जिस बच्चे की मौत हुई थी, उसके परिजनों से मिलने पहुंची. वहां उन्होंने मृतक बच्चे के परिजनों से बार-बार माफी मांगी. उमा भारती ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कोरोना का समय भी याद किया, जब कुछ लोगों के कुत्ते हवाई जहाज से यहां लाए जा रहे थे.