Uma Bharti On Liquor: उमा भारती बोलीं-`शराब माफिया की जेब में पड़े रहते हैं MP-MLA
Jan 02, 2023, 16:53 PM IST
Uma Bharti on Liquor: बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शराब को लेकर बड़ा बयान दिया है.उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश की शराब नीति में खामियां थीं और इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी स्वीकार किया है. हमारी शराब नीति में खामियां थीं. हम इसे दुरुस्त करेंगे. जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं और विधायक,सांसद और पुलिस प्रशासन जहरीली शराब माफिया की जेब में पड़े रहते हैं.