MP की पूर्व सीएम उमा भारती ने रोका अपना काफिला, फिर खाई चाट और फुल्की, देखें वीडियो
Uma Bharti Video: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने बेबाक अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे उनके बयान हो या कार्यशैली वो हमेशा अलग अंदाज में पेश आती हैं. शनिवार को वे अपने गृह जनपद टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर रही. इस दौरान उन्होंने जैसे ही चाट का ठेला देखा तो काफिला रोक दिया. इसके बाद वहां जाकर चाट और गोलगप्पे खाएं. फिर ठेले वाले को भुगतान कर चाट की तारीफ की.