भक्त ने शुरू की अनोखी यात्रा! कठिन दंड यात्रा के बाद होगा मां शारदा का दर्शन
Sep 18, 2022, 15:50 PM IST
अरुण त्रिपाठी/उमारिया: जिले के मानपुर से मैहर के लिए एक भक्त ने अनोखी यात्रा की शुरुआत की है. भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए अत्यंत दुर्लभ और कठिन बेलनाकार दंडयात्रा की शुरुआत की है. भक्त शिवकुमार बेलनाकार दंड यात्रा से चल कर 80 किलोमीटर दूर स्थित मां शारदा का दर्शन करेंगे. मां के भक्त शिवकुमार ने रविवार से यह दंड यात्रा शुरू कर दी है. वे अपने घर से बेलनाकार दंड भरते हुए सबसे पहले नगर के ख्यातिप्राप्त मढिया मंदिर पहुंचे हैं और वहां पूजा पाठ करके पुरानी बाजार स्थित मा काली मंदिर फिर सड़क मार्ग से इसी तरह बेलनाकार दंड भरते हुए सड़क मार्ग से मैहर जाएंगे. इस यात्रा में उनके परिजन सहित सैकड़ों लोग साथ चल रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे यह भक्त मां के दर्शन करने के लिए कठिन संघर्ष करके जा रहा है.