MP News: बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे थे ट्रैफिक TI, ADGP ने कटवा दिया चालान
MP News: शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने उमरिया दौरे के दौरान बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए अपने ही विभाग के टीआई सीके तिवारी को रोका और उनका चालान कटवाया. एडीजीपी ने आम जनता और पुलिस के अधिकारियों से भी यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की है.