Umaria News: पोलिंग टीम की तत्परता! नदी पार कर 87 वर्षीय महिला तक पहुंचाया वोटिंग का अधिकार
Lok Sabha election 2024: पोलिंग टीम 70 किमी दूर नदी पार कर उमरिया में 87 साल की महिला के घर वोटिंग के लिए पहुंची. दरअसल, जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर ग्राम बिछिया के मतदान केंद्र क्रमांक 270 में बुजुर्ग महिला 87 वर्षीय पुनिया बाई के घर मतदान कराने के लिए मतदान दल जोहिला नदी पार कर पहुंचा था. होम वोटिंग के लिए मतदान दल में मतदान अधिकारी, मतदान सहायक, सेक्टर अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और वीडियोग्राफर मौजूद थे. मतदान दल के इस साहसिक कार्य को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा करते हुए मतदान दल की सराहना की है. मतदान के बाद 87 साल की पुनिया बाई ने देश के सभी मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील की है.