Elephant Created Ruckus: उमरिया में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, होटल मैनेजर घायल
Umaria News: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र बिरहुलिया में स्थित पलाश कोठी रिसोर्ट में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने रिसोर्ट के पेड़-पौधों को तोड़-फोड़ दिया और मैनेजर वाल्मीकि चतुर्वेदी को भी घायल कर दिया. जिसके बाद चतुर्वेदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.