`दिल गाए जा` पर अंकल के सुपरहिट डांस ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, यूजर्स हुए फैन
Oct 17, 2022, 16:00 PM IST
Uncle dance: आये दिन इंटरनेट पर बहुत से मजेदार डांस देखने को मिलते रहते हैं. ऐसे में एक अंकल के डांस वीडियो ने तो ये साबित कर दिया कि डांस की कोई उम्र नहीं होती है. और सच कहें तो किसी भी टेलेंट की कोई उम्र नहीं होती है. ये अंकल अपने डांस के लिए आये दिन सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. बॉलीवुड गाने पर बेहद शानदार और जबरदस्त डांस देख यूजर्स तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रहा है. आप भी देखिए मजेदार viral dance video