Uncle Vigorous Dance: चाचा के डांस पर बरसे नोट, लोग भूले हरयाणवी, भोजपुरी और राजस्थानी भाभियों की अदा
Sep 20, 2022, 21:22 PM IST
Uncle Vigorous Dance: सोशल मीडिया पर डांस के कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चाचा शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके डांस का वीडियो लोगों को पसंद भी आ रहा है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके डांस से खुश होकर लोग नोटों की बारिश सर रहे हैं. वहीं अब डांस वायरल होने पर हरयाणवी, भोजपुरी और राजस्थानी डांसरों की अदाओं को भूल गए. सोशल मीडिया में लोग कह रहे हैं कि ये सपना चौधरी, मोनालिसा और राजस्थीनी भाभियों के फेल करने वाला डांस है.