TheBreakfastShow: MP में छिड़ा Uniform Civil Code पर विवाद, इस मुद्दे पर BJP-Congress में हुई बहस
Jun 22, 2023, 10:11 AM IST
Uniform Civil Code: मध्यप्रदेश में UCC पर एक बार फिर से घमासान छिड़ गया है. एक तरफ जहां विधि आयोग ने सभी से राय मांगी तो बीजेपी ने इसका समर्थन करते हुए लागू करने की बात की तो वहीं कांग्रेस ने इस बात पर सवाल उठाएं. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी UCC पर केवल सियासत कर रही है. दोनों ही पार्टियों में इस मुद्दे पर घमासान छिड़ा हुआ है. देखिए पूरी रिपोर्ट.