Matritva Vandana Yojana के जरिए महिलाएं पा सकती हैं 6000 रुपए,जानें कैसे करें अप्लाई
रुचि तिवारी Sat, 12 Aug 2023-6:33 am,
Matritva Vandana Yojana: सरकार की ओर से देश की महिलाओं को सुविधा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्हीं में से एक है मातृत्व वंदना योजना. साल 2017 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य देश में पैदा होने वाले बच्चों को कुपोषण से रोकने है. इसके लिए गर्भवति महिलाओं को केंद्र सरकार की ओर से तीन किस्तों में 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. महिला को पहले चरण में 1000 रुपए , दूसरे चरण में 2000 और तीसरे चरण में 2000 रुपए दिए जाते हैं. इसके बाद बच्चे के जन्म के दौरान अस्पताल में 1000 रुपए दिए जाते हैं. योजना का लाभ पाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana विजिट करें. वहीं, किसी भी तरह की परेशानी आने पर हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर कॉल कर सकते हैं.