Bihar Train Derail: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मौके पर पहुंचे मंत्री अश्विनी चौबे
North East Express Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में बुधवार को नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार हो गई. रघुनाथपुर में एक्सप्रेस के 21 डिब्बे डिरेल हो गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटना के बाद से ही रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच आज गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया.