केंद्रीय मंत्री ने सड़क किनारे से खरीदा भुट्टा, मोलभाव का वीडियो वायरल
Jul 21, 2022, 23:47 PM IST
सिवनी में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का गाड़ी रोक कर भुट्टे खरीदने लगे. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. मंत्री गुरुवार को अल्पप्रवास पर सिवनी पहुंचे थे, जहां से वो मंडला के लिए रवाना हो गए. मंडला जाते समय रास्ते में मंत्री गाड़ी रोक कर ना केवल भुट्टा खरीदने लगे. इस दौरान का वीडियो सामने आया, जिसमें मंत्री मोलभाव भी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान वो बच्चे का साथ मस्ती के अंदाज में लग रहे थे. वायरल वीडियो की ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.