Surajpur: मेंढक और मेंढकी की शादी कराकर गांव वालों ने मांगी अनोखी मन्नत
Jul 25, 2022, 16:15 PM IST
एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में कई इलाके भारी बारिश की मार सह रहे हैं तो कहीं पर बारिश नाम की नहीं हो रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की एक परंपरा काफी चर्चा में है जहां बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी की शादी की जा रही है.