नकल का अनोखा मामला, छात्रा की हथेली की फोटो कॉपी कर बनाया प्रकरण
Sep 14, 2022, 19:45 PM IST
ग्वालियर में जेयू की परीक्षा भवन में चल रही B.Ed की छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई. छात्रा अपनी हथेली पर लिख कर नकल लाई थी. छात्रा की हथेली की फोटोकॉपी कर नकल प्रकरण का मामला बनाया गया.