VIDEO: बुर्का पहनकर पहुंचा दामाद, ससुराल में क्यों पिट गया?
महेंद्र भार्गव Sat, 26 Oct 2024-4:38 pm,
भोपाल के अमराई इलाके में दामाद की पिटाई का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक दामाद अपने साथियों के साथ बुर्का पहनकर अपने ही ससुर की जासूसी कर रहा था. दामाद को अपने ससुर पर शक था. लेकिन ससुर ने उसके जूतों से दामाद को पहचान लिया. फिर क्या था. ससुर ने दामाद और उसके साथियों की जमकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.