MP: रतलाम जेल में कैदियों को सुधारने की अनोखी पहल, जेल में कैदियों के लिए स्कूल, अस्पताल, प्रोजेक्टर दी गई सुविधा
May 17, 2023, 10:33 AM IST
मध्य प्रदेश के रतलाम जेल का बदला गया पूरा रूप . बता दें कि रतलाम की जेल में अब कैदियों के लिए स्कूल, नशा, मुक्ति केंद्र और अस्पताल भी संचालित हो रहा है. जिससे ये जेल कैदियों के लिए मानसिक और शारीरिक सुधार में तब्दील हो गया है. जहां पर कैदी पढ़ाई भी करते है .और बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाए जाते हैं. बता दें कि में कैदियों को सुधारने के लिए अनोखी पहल शुरू हुई है. आप भी देखें कैसी है ये जेल.