Unique Marriage: ऊंट पर बैठकर विवाह स्थल पहुंचे 11 दूल्हे, जानें क्या है अनोखी बारात का रिवाज?
Harda Unique marriage barat: आज तक आपने दूल्हे को घोड़े पर सवार होकर बारात निकालते देखा होगा, लेकिन हरदा जिले में एक अनोखी बारात देखने को मिली. 11 दूल्हे को ऊंट पर बैठाकर धूमधाम से बारात निकाली गई. हरदा के हंडिया क्षेत्र में धनकड़ और गाडरी समाज की बारात में बारात ऊंट पर बैठकर निकलती है. धनखड़ गाडरी समाज के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी परंपरा के अनुसार आज भी विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में बारात ऊंट पर बैठाकर निकाली जाती है. समाज के सभी दो सदस्यों का एक साथ जुलूस निकालकर समाज द्वारा एक विशेष संदेश दिया जाता है. इसी तरह हरदा जिले की हंडिया तहसील के मांगरूल गांव में विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान समाज द्वारा समाज का संदेश देते हुए एक अनोखी तरह की बारात निकाली जाती है. धनखड़ समाज का विवाह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 11 जोड़ों का विवाह सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.