अनोखी प्रथा: खुद के बदन पर कांटेयुक्त लोहे की जंजीर से करते हैं वार
Sep 14, 2022, 18:53 PM IST
छत्तीसगढ़ में नरायणपुर जिले के महिमा गवाडी में एक दिवसीय देव मेला की शुरुआत से पूर्व बंगाराम देव गुड़ी व महादेव बाबा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना पुरानी परंपरा के अनुसार ग्राम सिरहा द्वारा की गई. देवी की सत्यता सिद्धि के लिए लोग खुद के बदन पर लोहे की कांटे युक्त जंजीर से वार करते दिखाई दिए. इस परंपरा को देखने और देव खेलनी में शामिल होने सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं, बच्चे और युवा पहुंचे.