Unique Protest Video: सड़क के लिए अनोखा विरोध, विधायक ने नहीं सुनी तो सड़क पर रोप दी धान
Unique Protest In Manendragarh: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से एक वाडियो सामने आया है यहां कुल लोग सड़क पर धान की रोपाई कर रहे हैं. वीडियो भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि वो सड़क के लिए लंबे समय से परेशान हैं. लेकिन, विधायक और प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी. बता दें ये सड़क छत्तीसगढ़ के केल्हारी से मध्यप्रदेश की बिजुरी जोड़ती है, जहां से आए दिन लोगों का आना जाना होता है.