MP Video: पशु पूजन के साथ हुआ पाड़ों का दंगल, दिवाली मिलन के साथ निभाई गई अनोखी परंपरा
MP Video: निमाड़ में प्राचीन परंपरा है कि दीपावली की पड़वा पर्व पर पशुओं को सजा कर उन्हें नगर, शहर और गांव में घुमाया जाता है. तो वहीं पाड़ों के दंगल का भी आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में बड़वानी के दशहरा मैदान में पाड़ों का दंगल हर साल की तरह इस साल भी आयोजित किया गया. देखें वीडियो...