Unique Viral Video: ये आइडिया सुधार देखा शिक्षा व्यवस्था, नागालैंड के मंत्री ने शेयर किया वीडियो
Unique Viral Video: नागालैंड के मंत्री तेमजेन ने एक मस्त वीडियो शेयर किया है. इसमें स्कूल में टीचर बच्चों को युनिक तरीके से पढ़ा रहा है. सभी बच्चों से फलों, सब्जियों के नाम पूछे जा रहे हैं और उन बच्चों को वो चीज रखाई गई है. तेजमेन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'हर स्कूल में ऐसी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए और हर शिक्षक ऐसा'. अब लोग भी कह रहे हैं ऐसी व्यवस्था से भारत की शिक्षा सुधर सकती है.