असुरक्षित अस्पताल! भोपाल की हॉस्पिटल का वीडियो वायरल, उठा बड़ा सवाल
Unsafe Hospital Of Bhopal: भोपाल के DIG बंगले इलाके में स्थित है जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अस्पताल में धारदार हथियार लेकर घूमता एक युवक नजर आ रहा है. युवक नशे में धुत्त है. हालांकि, वो इतना बेहोशी में है कि किसी पर हमला करने के लायक नहीं है. लेकिन, वीडियो अस्पताल की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है.